लंदन में हुए एक इवेंट में आज OnePlus ने अपना लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 7T Pro लॉन्च कर दिया है। पिछले महीने लॉन्च हुए OnePlus 7T के जैसे ही यह नया स्मार्टफोन Qualcomm के फ्लैगशिप प्रोसेसर Snapdragon 855 SoC के साथ आता है, जो 7nm प्रोसेस पर बना है। इसके अलावा यह स्मार्टफोन Android 10 पर बेस्ड OxygenOS स्किन के साथ आता है। OnePlus 7T Pro स्मार्टफोन मौजूदा OnePlus 7 Pro का अपग्रेड है, जिसे कंपनी ने इस साल मई में लॉन्च किया था। यहां हम आपको इस स्मार्टफोन की भारतीय कीमत (OnePlus 7T Pro Price in India) और स्पेसिफिकेशंस (OnePlus 7T Pro Specifications) की जानकारी देने जा रहे हैं।
OnePlus 7T Pro price in India, availability
OnePlus 7T Pro में कंपनी ने 8GB रैम और 256GB स्टोरेज दी है, जिसकी कीमत 53,999 रुपये है। इसके अलावा इसका एक स्पेशल एडिशन भी है, जिसका नाम OnePlus 7T Pro McLaren Edition है। इस वेरिएंट में 12GB रैम और 256GB स्टोरेज दी गई है, जिसकी कीमत 58,999 रुपये है। भारत में ये दोनों वेरिएंट 11 अक्टूबर से Amazon India के जरिए सेल के लिए उपलब्ध होंगे।
OnePlus 7T Pro Specifications
OnePlus 7T Pro में 6.67-इंच की Fluid AMOLED डिस्प्ले पैनल दिया गया है, जो QHD+ (1,440 x 3,120 पिक्सल) रिजॉल्यूशन और 19.5:9 एक्सपेक्ट रेश्यो के साथ आती है। इसकी खासियत डिस्प्ले में शामिल 90Hz तक का रिफ्रैश रेट, HDR10+ सर्टिफिकेशन और DCI-P3 कलर प्रोफाइल सपोर्ट है। स्मार्टफोन Snapdragon 855+ चिपसेट के साथ आता है, जो कि एक ऑक्टा-कोर CPU है और यह Adreno 640 GPU के साथ आता है। स्मार्टफोन में शामिल स्टोरेज UFS 3.0 प्रोटोकॉल सपोर्ट के साथ आती है। स्मार्टफोन में Android 10 बेस्ड OxygenOS स्किन शामिल है।
OnePlus 7T Pro Camera
OnePlus 7T Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर है, जो f/1.6 अपर्चर, OIS, Laser और Phase डिटेक्शन के साथ आता है। इसके साथ ही इसमें 16-मेगापिक्सल का सेकंड्री अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा लेंस है, जो f/2.2 अपर्चर के साथ आता है। इसका तीसरा कैमरा 8-मेगापिक्सल का f/2.4 अपर्चर वाला 78mm का टेलीफोटो लेंस है। यह तीसरा लेंस यूजर्स को OIS के साथ 3X लॉस-लैस जूम में फोटो खीचने में मदद करेगा। कंपनी ने इसमें मैक्रो मोड और नाइटस्केप मोड भी शामिल किया है और साथ ही ये तीनों कैमरा वीडियो रिकॉर्डिंग में भी इस्तेमाल हो सकते हैं। OnePlus 7T Pro में 16-मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया है, जो f/2.0 अपर्चर और 25mm वाइड लेंस के साथ आता है।
OnePlus 7T Pro Battery and Connectivity
कनेक्टिविटी की बात करें तो OnePlus 7T Pro में Wi-Fi, Bluetooth 5.0, GPS, NFC, USB 3.1 protocol के साथ USB Type-C और एक 4G VoLTE ड्यूल नैनो-सिम स्लॉट शामिल है। इसके अलावा इसमें 4,085mAh कैपेसिटी की बैटरी दी गई है, जो कि Warp Charge 30T फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ आती है। यह टेक्नोलॉजी OnePlus 7T Pro को OnePlus 7 Pro के मुकाबले 23 प्रतिशत ज्यादा तेजी से चार्ज करेगी।
PUBG Mobile 0.15.0 अपडेट, नई गाड़ी और बंदूक के साथ मिलेंगे ये नए फीचर्स
No comments:
Post a Comment