Reliance Jio: आ रहे फ्री डेटा और लॉटरी के फर्जी मेसेज, रहें अलर्ट - Technology News

AD

Hot

Post Top Ad

Monday, 7 October 2019

Reliance Jio: आ रहे फ्री डेटा और लॉटरी के फर्जी मेसेज, रहें अलर्ट

Reliance Jio की ओर से फ्री डेटा मिलने का मेसेज अगर आपके पास भी आ रहा है, तो अलर्ट हो जाएं। यह फर्जी मेसेज हो सकता है, जिससे आप धोखाधड़ी का शिकार हो सकते हैं। कंपनी ने फर्जी मेसेज को लेकर अपने कस्टमर्स को अलर्ट किया है। ऐसे ही एक मेसेज में रिलायंस जियो की ओर से 25 GB फ्री डेटा मिलने का दावा किया गया। यूजर ने जब जियो को इसकी जानकारी दी, तब साफ हुआ कि यह फर्जी मेसेज है। इसके अलावा लॉटरी से जुड़े मेसेज भी लोगों के पास आ रहे हैं।
दरअसल, एक यूजर को मेजेस आया, 'गुड न्यूज!! जियो 6 महीने तक रोजाना फ्री 25 जीबी डेटा दे रहा है। ऐप डाउनलोड करें और ऑफर ऐक्टिवेट करने के लिए रजिस्टर करें।' जब यूजर ने रिलायंस जियो को इसकी सूचना दी, तो कंपनी ने साफ किया कि यह एक फर्जी मेसेज है और जियो के नाम का इस्तेमाल करके ग्राहकों से ठगी करने की चाल हो सकती है।
रिलायंस जियो ने कहा, 'जियो ऐसे मेसेज नहीं भेजता है। जियो ऑफर से जुड़ी सभी जानकारियां आपके MyJio app या Jio.com पर उपलब्ध हैं। यह स्पैम मेसेज और ठगी करने के लिए हो सकता है।'

केबीसी-जियो लॉटरी का फेक मेसेज
धोखाधड़ी करने वाले पॉप्युलर टीवी शो 'कौन बनेगा करोड़पति और जियो' का नाम साथ में इस्तेमाल करके भी ठगी करने की चाल चल रहे हैं। कई जियो कस्टमर्स का कहना है कि उन्हें ऐसे कॉल या वॉट्सऐप मेसेज आए हैं, जिनमें दावा किया गया है कि आपने केबीसी और जियो द्वारा आयोजित लॉटरी जीती है।
एक जियो कस्टमर को वॉट्सऐप पर मेसेज आया कि उसने 25 लाख रुपये की लॉटरी जीती है। मेसेज में कहा गया था कि यह लॉटरी केबीसी और जियो ने मिलकर आयोजित की है। जब कस्टमर ने फोन करके काउंटर करने की कोशिश की, तो फोन डिस्कनेक्ट हो गया।

























जियो के साथ एयरटेल, वोडाफोन आइडिया और पेटीएम के भी नाम
रिलायंस जियो के एक अन्य कस्टमर ने वॉट्सऐप मेसेज का स्क्रीनशॉट ट्वीट किया है। इस स्क्रीनशॉट में ना सिर्फ जियो, बल्कि एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया और यहां तक कि पेटीएम का भी लोगो है। इसमें एक फर्जी लॉटरी नंबर दिया गया है और कहा गया है कि कस्टमर ने 25 लाख रुपये जीते हैं।

जियो ने किया अलर्ट
रिलायंस जियो ने कहा है कि ऐसे किसी भी कॉल या मेसेज को इग्नोर करें और इसके बारे में रिपोर्ट करें। जियो ऐसे मेसेज या कॉल नहीं करता है। जियो ऑफर से जुड़ी सभी जानकारियां पूरी तरह से MyJio app या Jio.com पर उपलब्ध हैं। ये स्पैम मेसेज को सकते हैं और इनसे धोखाधड़ी की जा सकती है।


No comments:

Post a Comment

Top Ad