जिस घड़ी का एंड्रॉयड फोन यूजर्स लंबा इंतजार करते हैं वो घड़ी आ गई है और आज से संभवतः गूगल अपने लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम Android 10 को रोल आउट करने वाला है। खबरों के अनुसार गूगल आज से Google Pixel सीरीज के स्मार्टफोन्स के लिए जारी करना शुरू करेगा।
जिन Pixel फोन्स के लिए यह जारी होगा उनमें फर्स्ट जनरेशन से लेकर हाल ही में लॉन्च हुए Pixel 3a तक शामिल हैं। टेक वेबसाइट्स की रिपोर्ट्स के अनुसार Pixel सीरीज को फोन्स को आज अपडेट मिलना शुरू होगा वहीं OnePlus 7 और OnePlus 7 Pro को भी अपडेट मिलने लगा है।
एंड्रॉयड 10 के रोल आउट होने से पहले पिक्सल फोन्स की एक लिस्ट सामने आई है और दावा है कि इसमें उन सभी फोन्स के नाम मौजूद हैं जिन्हें नया ओएस मिलेगा। इसके अनुसार Pixel XL, Pixel 2 और Pixel 2 XL, Pixel 3 और Pixel 3 XL के अलावा अंत में हाल ही में लॉन्च हुए Pixel 3a और Pixel 3a XL इस लिस्ट में शामिल हैं।
हालांकि, सोशल मीडिया में सुबह 11 बजे तक लोग यह पता करते देखे गए कि एंड्रॉयड का नया ओएस कब मिलेगा।
No comments:
Post a Comment