Google प्ले स्टोर पर फर्जी एंटी वायरस से सावधान, यूजर को बेवकूफ बना करते हैं कमाई - Technology News

AD

Hot

Post Top Ad

Saturday, 28 September 2019

Google प्ले स्टोर पर फर्जी एंटी वायरस से सावधान, यूजर को बेवकूफ बना करते हैं कमाई

कली ऐप्स में मालवेयर स्कैनिंग या किसी सुरक्षा मुद्दे की पहचान के लिए कोई क्षमता नहीं होती है. ये ऐप्स केवल वायरस की नकली पड़ताल करते हैं और यूजर्स को झूठमूठ का अलर्ट भेजते हैं और इनका मुख्य काम इसी बहाने यूजर्स को विज्ञापन दिखाने का है."

Google Play • Antivirus software • Computer virus

Google Play • Antivirus software • Computer virus
बिल्कुल असली एंटी वायरस (एवी) या वायरस रिमूवल ऐप जैसे दिखनेवाले वायरस क्लीनर और एंटी वायरस सिक्योरिटी जैसे नामों वाले ऐप की मौजूदगी गूगल प्ले स्टोर पर है और इनको एक लाख से अधिक बार डाउनलोड भी किया गया है. क्विकहील सिक्योरिटी लैब्स की मंगलवार को जारी नई रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई. ये ऐप बिल्कुल असली एवी ऐप्स की नकल होते हैं और इसमें 'स्कैन डिवाइस ऑफ वॉयसेस' जैसे फंक्शंस भी होते हैं, लेकिन इन नकली ऐप्स का मुख्य उद्देश्य विज्ञापन दिखाना और डाउनलोड काउंट की संख्या बढ़ाना है.

आईटी सिक्युरिटी फर्म ने एक बयान में कहा, "इन ऐप्स में कोई एवी इंजन या स्कैन क्षमता नहीं होती है, बल्कि इसकी जगह पर ऐप्स की एक प्रीडिफाइंड सूची होती है, जिसे मैलिसियस या क्लीन मार्क किया गया होता है."

बयान में कहा गया, "इन नकली ऐप्स में मालवेयर स्कैनिंग या किसी सुरक्षा मुद्दे की पहचान के लिए कोई क्षमता नहीं होती है. ये ऐप्स केवल वायरस की नकली पड़ताल करते हैं और यूजर्स को झूठमूठ का अलर्ट भेजते हैं और इनका मुख्य काम इसी बहाने यूजर्स को विज्ञापन दिखाने का है." 
Google Play • Antivirus software • Computer virus

ऐप डाउनलोड करने से पहले उसकी डिटेल अच्छी तरह देखना चाहिए. इसमें आप डेवलपर कौन है इसकी पड़ताल करें. अगर आपको शक हो रहा हो तो ऐप को बिल्कुल डाउनलोड न करें. कभी भी थर्ड-पार्टी सोर्स से ऐप डाउनलोड बिल्कुल न करें.

No comments:

Post a Comment

Top Ad